Buxar News: विवाहिता की हत्या के मामले में पति और सास गिरफ्तार

सिकरौल थाना के बड़का गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता का हत्या कर दिया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 14, 2025 5:08 PM

नावानगर. सिकरौल थाना के बड़का गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता का हत्या कर दिया गया. इसको लेकर मृतिका रिया राय द्वारा के भाई राजन राय द्वारा तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका रिया राय सत्या पाण्डेय की दूसरी पत्नी थी. जिसकी हत्या का प्राथमिकी गोरखपुर निवासी भाई राजन राय द्वारा दर्ज कराया गया है. जिस पर तत्परता दिखाते हुए पति सत्या पाण्डेय और सास विद्यावती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतिका और सत्या पाण्डेय द्वारा लव मैरिज से दूसरी शादी किये थे.दोनों काफी दिनों तक बाहर ही रहते थे. कुछ दिन पहले दोनों गांव आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है