Buxar News: पत्नी व परिजनों की धमकी से आहत युवक ने की आत्महत्या

पत्नी व उसके परिजनों द्वारा धमकी के चलते एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 11, 2025 9:02 PM

बक्सर

. पत्नी व उसके परिजनों द्वारा धमकी के चलते एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता व शहर के नई बाजार निवासी मुटुर सिंह द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कहा गया है कि उनके पुत्र लखी सिंह की शादी नावानगर थाना क्षेत्र के धमछुआं निवासी लालू सिंह की पुत्री से हुई थी. शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वालों द्वारा उसे छोड़ने के लिए धमकी दी जाने लगी. लेकिन अपनी पत्नी को लखी छोड़ना नहीं चाहता था. ऐसे में लखी के साथ उसके ससुराल वालों ने तरह-तर के प्रताड़ना के साथ मारपीट की. जिससे लखी आहत हो गया और सदमे में आकर ट्रेन से कट गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है