Buxar News: बक्सर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन डीरेल
दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड पर बक्सर स्टेशन के समीप शनिवार की देर शाम एम मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया.
बक्सर. दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड पर बक्सर स्टेशन के समीप शनिवार की देर शाम एम मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है. इस घटना में केवल इंजन प्रभावित हुआ है, जबकि बोगियां सुरक्षित हैं. हादसे के कारण रेल यातायात पर किसी प्रकार का असर नहीं है और ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी है. मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वहां अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए. स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही यांत्रिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने स्थिति का जायजा लेने के बाद इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने और तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है. मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के कारण यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. डाउन लाइन बाधित होने के कारण तीन नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों को निकाला जा रहा है. तकनीकी टीम इंजन को दुरुस्त करने में जुटी हुई है, ताकि जल्द से जल्द ट्रेन को पुनः संचालित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
