स्टेशन का जायजा लेने बक्सर पहुंचे हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक

नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे से हो रही किरकिरी के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. नतीजा यह है कि चार दिनों के अंदर ताबड़तोड़ महकमे के दो आलाधिकारी स्थानीय स्टेशन के हालात का जायजा लेने ताबड़तोड़ पहुंच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:31 PM

बक्सर

. नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे से हो रही किरकिरी के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. नतीजा यह है कि चार दिनों के अंदर ताबड़तोड़ महकमे के दो आलाधिकारी स्थानीय स्टेशन के हालात का जायजा लेने ताबड़तोड़ पहुंच गये. जाहिर है कि 16 फरवरी को दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी पहुंचे थे. इसके बाद पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह बुधवार को पहुंच गये. उनके औचक आने की सूचना से स्थानीय रेल पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और व्यवस्था को दुरुस्त करने में सभी जुट गये. उसी क्रम में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी समेत मंडल के अन्य पदाधिकारियों संग सदलबल लाइट गुड्स ट्रेन से पहुंचे. यहां आने के साथ ही पहले वे न्यू फुट ओवर ब्रिज के रास्ते स्टेशन के बाहरी परिसर में चले गये. इस क्रम में परिसर की स्थिति का जायजा लेते हुए वे बाहर लगे टेंट के पास पहुंचे तथा मेन गेट से प्लेटफॉर्म पर चले गये. बगैर कही ठहरे भ्रमण के दौरान ही वे यहां के एसएस कमलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए समस्याओं को भी जाने और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने स्टेशन को स्वच्छ रखने तथा यात्री सुविधा के मद्देनजर जरूरत के अनुसार कर्मियों व सुरक्षा बल को प्रतिनियुक्त करने का भरोसा दिलाये. महाप्रबंधक ने तकरीबन दस-बारह मिनट के इस ठहराव में यात्री सुविधा,साफ-सफाई, पैदल ऊपरिगामी पुल व सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और साथ आये अधिकारियों संग लाइट गुड्स पर सवार होकर पूर्वाह्न 10.35 बजे डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हो गये. मौके पर टीआई शिशिर कुमार पांडेय, सीटीआइ अजय कुमार, जीएसएस नीतीश दत्त सिंह, सीआएस ओंकार नाथ एवं आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है