buxar news : श्रीनाथ बाबा मंदिर से चोरी गयी चंदन के दूसरे पेड़ की शेष लकड़ी भी बरामद

buxar news : चोरों की गिरफ्तारी बनी पुलिस की चुनौती, अब तक नहीं मिले सुराग

By SHAILESH KUMAR | December 30, 2025 10:16 PM

buxar news : बक्सर. नगर के चरित्रवन स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर से चोरी चंदन पेड़ों की पूरी लकड़ी बरामद हो गयी है. शेष दूसरे पेड़ की लकड़ी का एक टुकड़ा मंगलवार को दोपहर बाद उसी जगह यमुना घाट से ही मिला, जहां से एक पेड़ की लकड़ी के दो टुकड़े 28 दिसंबर को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित यमुना घाट से लावारिस हालत में बरामद किये गये थे. मंदिर से चोरी चंदन की पूरी लकड़ी बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि चोरों की गिरफ्तारी अभी बड़ी चुनौती बनी हुई है. अति सुरक्षित मंदिर से चोरी की यह वारदात गत 22 दिसंबर की रात को हुई थी. सूबे के गोपालगंज जिला के थावे मंदिर में हुई चोरी के कुछ ही दिन बाद किसी धार्मिक स्थल से हुई इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. चोरों को चिन्हित कर उनकी तलाशी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. संभवत: पुलिस के उसी दबाव में आकर चोर चंदन की लकड़ी को फेंक दे रहे हैं, ताकि रंगे हाथों पकड़े जाने पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में पुलिस को झांसा देकर यमुना घाट पर लकड़ी को फेंक दे रहे हैं. इसकी पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी गयी चंदन की संपूर्ण लकड़ी बरामद कर जब्त कर ली गई है. इस घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है