अपराध पर लगाम लगाने के लिए रात में पेट्रोलिंग करें तेज : एसपी

ठंड के मौसम में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है.

By AMLESH PRASAD | December 29, 2025 10:13 PM

डुमरांव़ ठंड के मौसम में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. रविवार को डुमरांव थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार के दौरान बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने स्पष्ट कहा कि सर्दी के मौसम में विशेष रूप से अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. खासकर रात के समय चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि ठंड के दौरान रात में धुंध और कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठाने का प्रयास करता हैं. इस मौसम में आम लोगों की आवाजाही भी कम हो जाती है और सतर्कता घटने से अपराधियों को मौका मिल जाता है. इसी कारण सर्दियों के महीनों में पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेषकर रात के समय पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा. सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाएं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें. एसपी ने यह भी बताया कि सर्दी की रातों में पैदल पेट्रोलिंग अत्यंत प्रभावशाली साबित होती है, क्योंकि इससे पुलिस की मौजूदगी सीधे तौर पर नजर आती है और अपराधियों में डर बना रहता है. जनता दरबार के दौरान एसपी ने आम लोगों से भी अपील की कि वे अपने आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है. एसपी शुभम आर्य ने भरोसा दिलाया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और ठंड के मौसम में अपराधियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है