buxar news : शराब पीकर पैरवी करने थाने पहुंचा युवक खुद चढ़ गया पुलिस के हत्थे

buxar news : कृष्णाब्रह्म थाने का मामला, भेजा गया जेल

By SHAILESH KUMAR | December 30, 2025 10:25 PM

buxar news : कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की शाम उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब दूसरे व्यक्ति की पैरवी करने पहुंचा एक युवक खुद ही पुलिस की कार्रवाई का शिकार हो गया. मामला तब खुला जब युवक की हरकतों और बातचीत से पुलिस को उस पर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच करायी, जिसमें युवक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक किसी अन्य व्यक्ति के मामले में पैरवी करने थाने पहुंचा था, लेकिन नशे में होने के कारण उसकी चाल-ढाल और बोलचाल असामान्य प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने तत्काल उसे रोककर जांच की, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान सरौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, आरोपित का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बार भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को उसे न्यायालय भेज दिया गया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब पीने के मामले में दूसरी बार पकड़ा गया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई का प्रावधान है और कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है