buxar news : योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम

buxar news : अधिकारियों के साथ डीएम ने की जिला समन्वय समिति की बैठकधान खरीदारी की धीमी रफ्तार पर जतायी नाराजगी, पैक्स अध्यक्षों को गति लाने का दिया निर्देश

By SHAILESH KUMAR | December 30, 2025 10:28 PM

buxar news : बक्सर. डीएम साहिल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी, जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी तथा जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में धान खरीदारी पर डीएम ने नाराजगी जतायी.

धीमी गति से धान की खरीदारी को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारी पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. सभी प्रखंडों में धान खरीद का प्रतिशत अत्यंत कम एवं असंतोषजनक पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि धान खरीद में अविलंब गति लायी जाये और किसानों से धान खरीद को प्राथमिकता सुनिश्चित किया जाये. जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन प्रखंडवार धान खरीद की प्रगति की समीक्षा करें तथा दैनिक रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध कराएं.

भूमि बैंक की तैयारी की हुई समीक्षा

बैठक में भूमि बैंक की स्थिति की समीक्षा की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी अंचलों में भूमि बैंक की समुचित तैयारी की जाये. इसके लिए डीसीएलआर एवं सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक विवरण संकलित करते हुए भूमि बैंक को अद्यतन एवं व्यवस्थित रूप से तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में एसटी जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. सभी लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाये. सभी अंचलों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट एवं वेटलैंड से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसी के साथ सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है