बंदूक के बल पर दबंगों ने उखाड़ दी फसल, बक्सर के किसान की दुखभरी कहानी
Buxar Bihar Crime: बक्सर के जवहीं दियर गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दबंगों ने हथियार के बल पर किसान की दो एकड़ फसल उजाड़ दी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है.
Bihar Crime News: बिहार में जमीनी विवाद लगातार हिंसक रूप लेता जा रहा है. ताजा मामला बक्सर जिले के चक्की प्रखंड के जवहीं दियर गांव से सामने आया है, जहां एक किसान के बोए गए खेत को दबंगों ने कथित तौर पर बंदूक के बल पर उजाड़ दिया. पीड़ित किसान ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत की है.
दो एकड़ में हुई थी खेती
पीड़ित किसान हिरालाल यादव के अनुसार उन्होंने लगभग 45 दिन पहले अपने कबाला की जमीन पर शांति से खेती की थी. यह जमीन सपहीं नौबरार क्षेत्र में है. इसका खाता संख्या 13 और खेसरा संख्या 678, 679 और 680 है. करीब दो एकड़ वाली इस जमीन में फसल बोई गई थी.
क्या है पूरा मामला ?
हिरालाल का आरोप है कि 27 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे कुछ लोग हथियार के साथ उनके खेत पर पहुंचे और जबरन फसल को बर्बाद करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. अपनी जान बचाने के लिए हिरालाल को मौके से हटना पड़ा.
गांव में दहशत का माहौल
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उन्होंने चुपके से घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह हथियार के दम पर खेत को उजाड़ा जा रहा है. घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है.
Also read: लाला अतिमी गांव बना रणक्षेत्र, 50 राउंड फायरिंग, एक की मौत, दर्जन भर गिरफ्तार
जमीन विवाद बिहार की बड़ी समस्या
बिहार में जमीन से जुड़े विवाद सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. अस्पष्ट सीमांकन, पुराने खतियान, पारिवारिक बंटवारे के अधूरे मामले और जटिल राजस्व रिकॉर्ड अक्सर ऐसे विवादों को जन्म देते हैं, जो कई बार हिंसक घटनाओं में तब्दील हो जाते हैं.
