buxar news : धान खरीद के लक्ष्य में कटौती से संकट में अन्नदाता
buxar news : बाजार में नहीं मिल रहे ग्राहक, चिंता में डूबे किसान
buxar news : बक्सर. बाजार में गिरे भाव के बीच धान खरीद के लक्ष्य में भारी कटौती ने किसानों के समक्ष संकट खड़ा कर दिया है. सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-026 के लिए धान खरीद का लक्ष्य तय करने के बाद किसानों को अपनी उपज बेचने की समस्या चिंता सताने लगी है.
खरीफ विपणन वर्ष 2024-025 में बक्सर जिले के लिए धान खरीद का लक्ष्य एक लाख 53 हजार 799 टन निर्धारित किया गया था, जिसमें कटौती कर इस वर्ष एक लाख 28 हजार 796 टन कर दिया गया है. इस तरह लक्ष्य में 25 हजार 03 टन की कटौती ने अन्नदाताओं को मुश्किल में डाल दिया है. जाहिर है कि इस कटौती का सीधा प्रभाव किसानों पर पड़ेगा और बिचौलियों के हाथों कौड़ी के मोल उन्हें अपना धान बेचना पड़ेगा.बाजार में नहीं मिल रहे हैं खरीदार
खेतों से फसल की कटाई कर किसान खलिहान में धान रखकर बेचने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इस बीच कोई व्यापारी उनके पास पहुंच भी रहा है, तो 1750 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से धान क्रय करने के लिए मोल-भाव कर रहे हैं. ऐसे में किसान धान की खेती कर अपने भाग्य पर आंसू बहाने का मजबूर हो गये हैं.कितना है न्यूनतम समर्थन मूल्य
चालू खरीफ विपणन वर्ष के लिए सरकार द्वारा साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये एवं ग्रेड ए का एमएसपी 2,389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. जबकि बाजार मूल्य 1800 से ज्यादा नहीं मिल रहा है. इस तरह प्रति क्विंटल तकरीबन पांच सौ से अधिक का घाटा किसानों को हो रहा है. जबकि धान की खेती में प्रत्येक वर्ष लागत खर्च बढ़ती जा रही है. यही नहीं इस साल बेमौसम हुई बारिश से मौसम की मार ने भी किसानों की कमर तोड़ दी हैं. क्योंकि धान के उत्पादन में भी कमी आयी है.लगातार दो सालों से हो रही है कटौती
जिले के किसान पिछले दो सालों से लगातार धान क्रय के लक्ष्य में कटौती की मार झेल रहे हैं. सहकारिता विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विपणन वर्ष 2023-24 में जहां सरकारी क्रय का लक्ष्य 1,71,942 टन था, वहीं विपणन वर्ष 2024-25 में लक्ष्य घटकर 1,53,799 टन हो गया था. जबकि खरीफ विपणन वर्ष 2025-026 में लक्ष्य 1,28, 796 टन कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
