जिले में 1170 कृषि फीडर ट्रांसफाॅर्मर, 15 हजार किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत जिले में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से इस साल में कुल 1170 नए ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं.
बक्सर. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत जिले में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से इस साल में कुल 1170 नए ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. प्रोजेक्ट एसडीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल कृषि के क्षेत्र में 1170 ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. जिनमें 25 केवी और 63 केवी क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर शामिल हैं. इन ट्रांसफार्मरों के माध्यम से जिले के 15 हजार से अधिक किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में लगभग 11 हजार किसान इस योजना के अंतर्गत विद्युत सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध और सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है, ताकि हर खेत तक पानी पहुंच सकें और खेती की लागत में कमी आये. कृषि फीडर के माध्यम से बिजली मिलने से किसानों को अब डीजल पंप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे ईंधन खर्च घटेगा और समय की भी बचत होगी. इससे फसलों की सिंचाई समय पर हो सकेगी और उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है. हालांकि योजना के क्रियान्वयन में कुछ समस्याएं भी सामने आ रही हैं. जिले के कुछ इलाकों में ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाने के बावजूद किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है. कहीं-कहीं ट्रांसफाॅर्मर खराब पड़े हैं, तो कुछ स्थानों पर तकनीकी खामियों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. इससे किसानों को सिंचाई के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
