Buxar News: नौ दिनों बाद घटने लगा गंगा का जलस्तर

गंगा का जलस्तर घटने लगा है. नौ दिनों तक लगातार पानी में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को जलस्तर में मामूली कमी आयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 7, 2025 8:58 PM

बक्सर. गंगा का जलस्तर घटने लगा है. नौ दिनों तक लगातार पानी में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को जलस्तर में मामूली कमी आई. गई. इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत की उम्मीद तो जग गई है. लेकिन जलस्तर घटने की गति काफी धीमी होने के कारण बाढ़ पीड़ितों की समस्या अभी जस-की-तस है. नालों के सहारे बक्सर शहर के निचले हिस्सों में घुसा पानी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. रामरेखाघाट समेत अन्य घाटों की सीढ़ियां अभी भी डूब हुई हैं और पानी की तेज बहाव के कारण स्नान करना खतरे से खाली नहीं है. धोबीघाट मुहल्ला में रोड पर चढ़ा पानी ठहरा हुआ है, जिससे लोगों को पानी से होकर आवाजाही करना पड़ रहा है. चरित्रवन के श्मशान घाट स्थित मुक्ति धाम पूरी तरह जलमग्न होने से शव दाह के लिए जगह को लेकर मुसीबत बनी हुई है. वहां निर्मित शेडनुमा शव दाह गृह में किसी तरह लाशों के अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं. वही छूमंतर गली पानी से लबालब है. गंगा के दबाव से ठोरा नदी में आये उफान के कारण सदर प्रखंड की छोटका नुआंव पंचायत के गोविंदपुर, पुलियां, हरिपुर, मिलिकियां, ठोरा तथा करहंसी पंचायत की लरई, करहंसी, कोड़रवां एवं जरिगांवा पंचायत का कुदरतीपुर समेत दर्जन भर गांवों के लोगों की समस्या पहले की तरह बनी हुई है. सड़क संपर्क भंग होने से नावों से आवागमन करना पड़ रहा है. खेतों में लगी धान की सफल डूबी हुई हैं. चौबीस घंटे में दो सेमी बढ़ा था जलस्तर पिछले चौबीस घंटे में 2 सेंटीमीटर के इजाफा के साथ ही बुधवार को पूर्वाह्न 8 बजे गंगा का जलस्तर 60.89 मीटर दर्ज किया गया. एक दिन पूर्व 60.87 मीटर पर पहुंचने के बाद पानी में ठहराव होने लगा था. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को पूर्वाह्न 8.00 बजे गंगा का जलस्तर 60.89 मीटर के उच्चतम बिंदु पर पहुंचकर स्थिर हुआ. दो घंटे बाद पूर्वाह्न 10 बजे से प्रति 2 घंटे एक सेंटीमीटर के हिसाब से जलस्तर में कमी आने लगी, जो शाम 5.00 बजे तक 60.85 मीटर दर्ज की गई. गंगा के उपरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश थमने के कारण प्रयागराज एवं वारणसी में भी गंगा का जलस्तर घटने लगा है. जाहिर है कि मंगलवार की शाम 06 बजे गंगा का जलस्तर 60.81 मीटर दर्ज की गई थी. लाल निशान से 53 सेमी ऊपर बर रही गंगा शाम 5.00 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर था. जाहिर है कि बक्सर में खतरे का निशान 60.32 मीटर व चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर है. गंगा का जलस्तर 28 जुलाई की सुबह 57.50 मीटर के न्यूनतम बिंदु पर पहुंचने के बाद बढ़ना शुरू हुआ था और गुरुवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे 60.89 मीटर के उच्चतम बिंदु पर पहुंचकर घटने का सिलसिला शुरू हुआ हो गया है. बक्सर-कोइलवर तटबंध पूरी तरह सुरक्षित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के मुताबिक बक्सर-कोइलवर तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. तटबंध की निगरानी अनवरत की जा रही है, ताकि कटाव से पूर्व मरम्मत किया जा सके. उन्होंने बताया कि तटबंध के कमजोर एवं संवेदनशील जगहों पर लगातार नजर रखी जा रही है. सैंड बैग आदि का भंडारण कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है