Buxar News: खतरे के निशान से 34 सेमी नीचे उतरा गंगा का पानी

गंगा के जलस्तर घटने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा. लगातार पानी घटने से प्रभावित लोगों को राहत की उम्मीद जग गयी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 9, 2025 8:05 PM

बक्सर.

गंगा के जलस्तर घटने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा. लगातार पानी घटने से प्रभावित लोगों को राहत की उम्मीद जग गई है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि गंगा का पानी लाल निशान से नीचे उतर गया. शनिवार को तड़के गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 60.32 मीटर से 60.30 मीटर हो गया. इससे एक घंटा पूर्व गंगा का पानी 60.33 मीटर पर बह रहा था. केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक शनिवार को 10 बजे से गंगा का जलस्तर 2 सेमी प्रति घंटे की गति से कम हो रहा था, जो अपराह्न 4.00 बजे से 1 सेमी प्रति घंटे हो गया. पूर्वाह्न 5.00 बजे गंगा का जलस्तर 59.98 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 34 सेमी कम है. ऐसे में रविवार को चेतावनी बिंदु से कम होने की संभावना जताई जा रही है. गंगा की सहायक नदियों ठोरा, कर्मनाशा और धर्मावती नदी के जलस्तर में भी कमी आने लगी है.

नौ दिनों तक बढ़ने के बाद घटने लगा था जलस्तरनौ दिनों तक लगातार पानी में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को जलस्तर घटना शुरू हो गया लगा था. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 60.89 मीटर के उच्चतम बिंदु पर पहुंचकर घटने लगा था और शुक्रवार की शाम 6 बजे 60.51 मीटर हो गया था. नालों के सहारे बक्सर शहर के निचले हिस्सों में घुसा पानी भी नीचे खिसकने लगा है. इससे लोगों की समस्याएं कम होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है