Buxar News: चेतावनी बिंदु से नीचे उतरा गंगा का पानी, बाढ़ से मिली राहत

गंगा में आई बाढ़ का पानी घटते हुए चेतावनी बिंदु से नीचे उतर गया है. इससे तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ से राहत मिलने लगी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 11, 2025 8:56 PM

बक्सर .

गंगा में आई बाढ़ का पानी घटते हुए चेतावनी बिंदु से नीचे उतर गया है. इससे तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ से राहत मिलने लगी है. जलस्तर में कमी आने के सिलसिला छह दिन पूर्व शुरु हुआ था, जो दो सेमी प्रति घंटे के हिसाब से घटते हुए सोमवार को तड़के 4.00 बजे चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर पर आया और 5.00 बजे 59.30 मीटर दर्ज किया गया. रविवार की शाम 5.00 बजे गंगा का जलस्तर 59.56 मीटर दर्ज किया गया था, चेतावनी बिंदु से 24 सेमी अधिक तथा खतरे के निशान से 0.76 मीटर कम था. जाहिर है कि बक्सर में चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर तथा खतरे का निशान 60.32 मीटर है. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर सोमवार को अपराह्न 1.00 बजे से 1 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटते हुए शाम 5.00 बजे 59.11 मीटर हो गया था. इससे पहले जलस्तर में 2 सेमी प्रति घंटे की कमी दर्ज की जा रही थी. चेतावनी बिंदु से पानी नीचे उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की परेशानी कम होने लगी है. लेकिन पानी खिसकने के साथ ही सिल्ट व गाद के चलते मिट्टी दलदली बन गई है. वही बदबू व सड़ांध से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है