एटीएम लूटकांड में सीएनएस एग्जीक्यूटिव ने करायी प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा अखौरीपुर गोला पर शनिवार की रात एटीएम लूटकांड मामले में सोमवार को सीएनएस इंफो के सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया.
चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा अखौरीपुर गोला पर शनिवार की रात एटीएम लूटकांड मामले में सोमवार को सीएनएस इंफो के सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमे कहा गया कि अपराधियों ने एटीएम को काटकर कुल 30 लाख 43 हजार 300 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना में शामिल अपराधियों ने बड़ी ही कुशलता से वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज, सर्वर बैकअप और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. जांच टीम एटीएम के आसपास लगाए गए कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हालांकि अब तक पुलिस को किसी भी प्रकार की ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान जल्द होने की संभावना है. सीएनएस इन्फो के सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि एटीएम में मौजूद पूरी नकदी घटना के कुछ समय पहले ही लोड की गयी थी. ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि अपराधियों ने पूरी रेकी कर रखी थी और योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
