थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी होमगार्ड चालक के खिलाफ प्राथमिकी
थाना की सरकारी गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर ही शराब तस्कर निकल गया है. यह मामला नावानगर थाना का है.
बक्सर/नावानगर. थाना की सरकारी गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर ही शराब तस्कर निकल गया है. यह मामला नावानगर थाना का है. जहां थाना में पदस्थापित होमगार्ड चालक सत्येन्द्र यादव की शराब तस्करी में संलिप्तता ने वर्दी को दागदार कर दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि इस मामले में नावानगर की थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी द्वारा होमगार्ड चालक सत्येन्द्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी चालक अपना बैग थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव स्थित एक दुकान में छुपा कर रखा था. इसकी भनक थानाध्यक्ष को लग गयी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और दुकान की तलाशी की तो एक ब्लू रंग का सफारी कंपनी का बैग वहां मिला. बैग को खंगालने पर उसमें से विदेशी ब्रांड की 750 एमएल धारिता के चार बोतल एवं पुलिस की ऊलेन वर्दी तथा एक बेल्ट बरामद हुआ. पूछताछ में जानकारी मिली की बैग को सत्येन्द्र ने वहां छिपाकर रखा था. इधर सत्येन्द्र को उसके कारनामे का भंडाफोड़ होने की जानकारी मिली तो वह फरार हो गया. पुलिस ने बैग व रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल चार लीटर शराब एवं वर्दी समेत बैग को जब्त कर थाना लाई और एफआइआर दर्ज की. थानाध्यक्ष के इस कड़क तेवर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जबकि आमलोग इस कार्रवाई के लिए तारीफ कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
