Buxar News: मोटर स्टार्ट करने के दौरान करेंट लगने से किसान की मौत
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत रसूलपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है
बक्सर.
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत रसूलपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गुरुवार की सुबह खेत में सिंचाई के दौरान बिजली के करंट से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक विनोद सिंह (उम्र 45 वर्ष) उसी गांव के निवासी जनार्दन यादव का पुत्र था. हादसे की खबर लगते ही रसूलपुर के अलावा आस-पड़ोस के गांवों में सनसनी फैल गई और परिजनों समेत ग्रामीण गमगीन हो गए. परिजनों के अनुसार किसान विनोद सिंह सुबह मोटर से अपने खेत में खड़ी धान फसल की सिंचाई के लिए गए थे. मोटर को चालू करने के लिए स्टार्टर बटन दबा रहे थे, तभी उसमें अचानक करंट प्रवाहित हो गया. जिसकी जद में आने से वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी तुरंत मौत हो गई. गांव में मचा कोहरामघटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. मृतक विनोद को गांव में मेहनती और मिलनसार किसान के रूप में जाना जाता था. लिहाजा उनकी असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया.शव का कराया गया पोस्टमॉर्टमसूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि उनका परिवार पूरी तरह कृषि पर निर्भर था. वे खुद का खेत और बटाई पर जमीन लेकर खेती करते थे. जिससे उनके परिवार के जीवन की गाड़ी खिंच रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
