सिडिंकेट नहर रोड के दोनों किनारे चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

शुक्रवार को शहर के सिंडिकेट पर नहर के दोनों किनारे अवैध कब्जा कर झोपड़ी बनाकर समोचा, चाय और लिट्टी चोखा की दुकाने चला रहे लोगों पर प्रशासन का डंडा चला.

By AMLESH PRASAD | November 28, 2025 10:14 PM

बक्सर. शुक्रवार को शहर के सिंडिकेट पर नहर के दोनों किनारे अवैध कब्जा कर झोपड़ी बनाकर समोचा, चाय और लिट्टी चोखा की दुकाने चला रहे लोगों पर प्रशासन का डंडा चला. अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारी अपने दुकानों में ताला लगाकर भाग गये. जिसे हटाने के लिये नप कर्मी जेसीबी के साथ पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद अवैध कब्जेधारियों पर बुलडोजर चला. कई घंटे अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. शनिवार को भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शहर के जल स्रोतों के पास अवैध रूप से काबिज अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा लगातार चलेगा. नप के सिटी मैनेजर रवि कुमार सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर शहर में जल स्रोतों के पास से अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए जमीन को खाली कराया जा रहा है. शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर एक चार्ट बनाया जायेगा. जिसके अनुसार अतिक्रमण हटाने का काम आगे भी चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है