Buxar News: सीओ के आदेश के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण

मेन रोड से स्थानीय गांव में जाने वाली मुख्य सड़क को गांव के ही राज किशोर पाल ने बंद कर दिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 7, 2025 5:54 PM

नावानगर. मेन रोड से स्थानीय गांव में जाने वाली मुख्य सड़क को गांव के ही राज किशोर पाल ने बंद कर दिया है. इसको लेकर सीओ कोर्ट में अतिक्रमण हटाने का वाद दर्ज ग्रामीणों द्वारा कराया गया था. जिस पर सीओ रानी कुमारी द्वारा 26 जुलाई को एक नोटिस निर्गत किया गया था. निर्गत नोटिस के अनुसार 7 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने की बात अतिक्रमणकारी को कहा गया है. लेकिन 7 अगस्त के देर शाम तक अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. नोटिस में आगे लिखा गया है कि 8 अगस्त के बाद प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटाएगी. इसकी पुष्टि करते हुए सीओ रानी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराए गये वाद पर नोटिस निर्गत किया गया है. जिसमें आज तक अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी है. अगर अतिक्रमण नहीं हटता है तो मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग अतिक्रमण हो जाने से दो पहिया वाहन के सिवा कोई भी वाहन इस रास्ते से नहीं आ जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है