Buxar News: टाउन फीडर से आज दो घंटे ठप रहेगा बिजली

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं शहर में विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बाधित रहेगी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 7, 2025 9:02 PM

बक्सर

. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं शहर में विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बाधित रहेगी.शहरी एसडीओ राम लखन राम ने जानकारी दी कि 15 अगस्त की पूर्व तैयारियों के तहत कुछ जरूरी विद्युत मरम्मत कार्य किए जाने हैं.इसी कारण 8 अगस्त को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक टाउन फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी.बिजली बाधित रहने से शहर के प्रमुख इलाके जैसे कॉलेज गेट, रामबाग और पुलिस चौक क्षेत्र प्रभावित होंगे.इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी.एसडीओ ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य लोगों की सुविधा और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.वही अपील किया कि जरूरी कार्यों को पहले ही निपटा लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है