Buxar News: पटना-कुर्ला एक्सप्रेस के चौसा ठहराव पर ड्राइवर का हुआ स्वागत
पटना-कुर्ला एक्सप्रेस का चौसा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित होने के बाद गुरुवार को रेलवे यात्री संघर्ष समिति द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
चौसा. पटना-कुर्ला एक्सप्रेस का चौसा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित होने के बाद गुरुवार को रेलवे यात्री संघर्ष समिति द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया. ट्रेन के आगमन पर उसके ड्राइवर को माला, फूल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल यात्री समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि लंबे समय से इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन के इस निर्णय के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यात्री सुविधाओं में और भी सुधार होगा. इस दौरान ठाकुर कानू, मुख्तार खां, राम लखन पाल, सुनील कुमार सिंह, भरत पांडेय, मोहम्मद इदरिश, नितेश कुमार, नागेन्द्र सिंह यादव, मो. आफताब, विनोद यादव, मो. असलम, नाजीर, राम लाल गुप्ता, सलमान, लालू यादव, बब्लू पाल, रमेश यादव, बलजीत पाल, अमरनाथ पाल, कन्हैया माली, उमेश खरवार, सुशील मधेसिया, रामप्रवेश राजभर, मुन्ना खरवार, कयामुद्दीन और नीरज चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
