Buxar News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु मेला के पास मिला शव, नहीं हुई पहचान
शनिवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी.
चौसा
. शनिवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि यादव मोड़ स्थित चौसा पशु मेला के पास गंगा पम्प नरबतपुर माईनर के बगल में एक गड्ढेनुमा खेत में तैरता हुआ शव को लोगों ने देखा. तुरन्त पुलिस को सुचना दी गयी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है. शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया होगा. मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसने चेकदार शर्ट व काला पैंट पहन रखा था. स्थानीय लोग मृतक की पहचान नहीं कर सके. इस बीच घटनास्थल पर तरह-तरह की चर्चाएं भी तेज हैं—कुछ लोग इसे आपसी रंजिश का नतीजा मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि युवक बाहर से लाकर यहां हत्या के बाद फेंका गया. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर दी है और संबंधित इलाकों में पूछताछ जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
