राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर बक्सर सीआइएसएफ इकाई में जश्न
शरदेंदु प्रियदर्शी ने बताया कि इस इकाई में पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया.
चौसा. कैजुअल इकाई बीटीपीपी चौसा बक्सर के उपकमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बीटीपीपी बक्सर इकाई के बल सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. शरदेंदु प्रियदर्शी ने बताया कि इस इकाई में पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बल सदस्यों के बीच निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सीआइएसएफ परिवार के बच्चों का ड्राइंग कॉम्पिटिशन एवं नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये. सीआईएसएफ कर्मियों ने बंदे मातरम् के साथ नमक डिजिटल अभियान में भी भाग लिया. जिसमें राष्ट्रीय गीत के पूर्ण संस्करण को रिकॉर्ड करके अपलोड किया गया. इस राष्ट्रव्यापी उत्सव की गति को बनाए रखने के लिए पूरे वर्ष अन्य कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी है. वंदे मातरम का स्मरण उत्सव भारत की एकता गौरव और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि है- जो प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले स्थाई मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है. सभी सीआइएसएफ इकाइयों को इन गतिविधियों में बल कर्मियों के साथ-साथ आम जनता को भी शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
