गोला रोड में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर

शहर में सोमवार को नप का गरजा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों के बीच दहशत डुमरांव थाना से लेकर छठिया पोखरा तक अतिक्रमण साफ कराया गया.

By AMLESH PRASAD | December 1, 2025 9:54 PM

डुमरांव. शहर में सोमवार को नप का गरजा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों के बीच दहशत डुमरांव थाना से लेकर छठिया पोखरा तक अतिक्रमण साफ कराया गया. अतिक्रमण के विरुद्ध पूर्व से घोषित कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. सोमवार को दर्जनों अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अवैध निर्माण को बुलडोजर ने ढाह दिया. यह अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार नगर प्रशासन द्वारा मेन रोड स्थित थाना के समीप से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया. मेन रोड से राज गोला रोड होते हुए राजगढ़ चौक के बाद छठिया पोखरा पर समाप्त हुआ. इस दौरान जिन-जिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध निर्माण किया गया था, उसे तोड़ दिया गया. अधिकृत सूत्रों के अनुसार प्रशासन इस मामले को लेकर बेहद सख्त हैं और किसी भी अतिक्रमणकारियों को बख्सा नहीं जायेगा. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा नगरपरिषद स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि हर सप्ताह अतिक्रमण के विरुद्ध नगर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि सप्ताह के सोमवार, मंगलवार, और बुधवार को अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी. प्रशासन का सख्त रुख देखकर कई अतिक्रमणकारियों खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे हैं. इस अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों के बीच दहशत है. हालांकि शहर में अतिक्रमण से लंबे समय से लोग परेशान थे. सबसे ज्यादा इन दिनों भयावह स्थिति गोला रोड का था. जिसमें जाम लग जाने पर वाहन की कौन कहे पैदल भी राहगीर चल नहीं पाते थे. वहीं फूटपाथी दुकानदार जहां तहां ठेला लगाकर फल सब्जी और फास्ट फूड सहित अन्य समाग्री बेचा करते थे. प्रशासन द्वारा इन लोगों पर भी नकेल कसी जा रही है. अतिक्रमण अभियान से आमजन खुश नप का बुलडोजर चलते रहा लोग देखते रहे अतिक्रमण हटाने पर संतोष कुमार ने कहा कि प्रशासन का मैं धन्यवाद करता हूं इस सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था लेकिन अब राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है