Buxar News: 29 अगस्त को मनाया जायेगा बलभद्र की जयंती

भगवान श्री कृष्ण के अग्रज शेषावतार भगवान बलभद्र की जयंती बड़े ही धूमधाम से नई बाजार बक्सर में 29 अगस्त को मनाया जायेगा

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 11, 2025 8:57 PM

बक्सर

. भगवान श्री कृष्ण के अग्रज शेषावतार भगवान बलभद्र की जयंती बड़े ही धूमधाम से नई बाजार बक्सर में 29 अगस्त को मनाया जायेगा. यह निर्णय कलवार जागृति मंच बक्सर जिला इकाई की सोमवार की हुई बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार एवं मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण मोहन भारवि ने किया. कार्यक्रम समिति के प्रवक्ता गणेश प्रसाद एवं बसंत कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस बार जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जबकि मुख्य अतिथि उतर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल तथा बिहार के विधान पार्षद श्री विनोद कुमार होंगे. जबकि बतौर विशिष्ठ अतिथि पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर विनोद प्रसाद एवं अखिल भारतीय जायसवाल स्वर्गीय महासभा दिल्ली के महासचिव श्री आदित्य वर्धनम कार्य क्रम की शोभा बढ़ाएंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है