सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की अब फेस रीडिंग से लगायी जायेगी हाजिरी
जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार नये नये प्रयोग किए जा रहे हैं. बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर माहौल मिले.
इस एप के जरिए बच्चों का फेस रिकॉग्निशन से उनके एक्सप्रेशन रिकार्ड करके अटेंडेंस दर्ज की जायेगी. इस एप को इ-शिक्षा से भी टैग किया जायेगा, जिससे जिले में बैठे अधिकारी सीधे इसकी मानिटरिंग कर सकेंगे. अटेंडेंस बनाने से पहले संबंधित शिक्षकों का भी फेस रिकाग्निशन के माध्यम से फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा. एप पर इस तरह की टेक्नोलॉजी को सेट किया गया है कि विद्यालय से बाहर रहने पर एप से अटेंडेंस किसी भी हालत में नहीं बनेगा. इससे न केवल अटेंडेंस के फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी. बल्कि विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ने के साथ शैक्षणिक माहौल में भी सुधार होगा. इसके लिए डीइओ कार्यालय में इ-शिक्षा कोष कार्यालय का गठन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण का संचालन चयनित एजेंसी एंट्रोलैब आइटी साॅल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी. प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यालय प्रधान और एक-एक नोडल शिक्षक डिजिटल माध्यम से बच्चों की उपस्थिति दर्ज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
