नगर की कई स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम ढलते ही पसर जाता है अंधेरा

नगर की सड़कों को दुधिया रोशनी से रौशन करना खोखला साबित होते जा रहा है. नगर के कई वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है.

By AMLESH PRASAD | December 1, 2025 10:00 PM

बक्सर. नगर की सड़कों को दुधिया रोशनी से रौशन करना खोखला साबित होते जा रहा है. नगर के कई वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. जिसे अब तक नहीं बदला गया. खराब स्ट्रीट लाइट की संख्या तकरीबन तीन सौ के करीब है. जिसके कारण शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. नगर के ज्योति प्रकाश चौक से मांडल थाना रोड में तकरीबन दस स्ट्रीट लाइट, श्मशान मोड़, अंबेडकर चौक से लेकर इटाढ़ी रोड में भी खराब हुए स्ट्रीट लाइटों की संख्या 13 के करीब है. कलेक्ट्रेट रोड में भी अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो गये हैं. कॉलेज गेट पर भी अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं. जिस कारण शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. वार्ड पार्षदों की माने तो प्रत्येक वार्ड में भी स्ट्रीट लाइट दस बारह खराब हैं. जिसे मरम्मत कराने को लेकर नप को पत्र लिखा गया है. मगर सुनने वाला कोई नहीं है. जबकि किला मैदान समेत अन्य जगहों पर हाई मास्ट भी खराब है. जिसका मरम्मत नहीं हो पा रहा है. ऐसे में शाम होते ही इन जगहों पर अंधेरा पसर जाता है. चरित्रवन को जोड़ने वाली पइन रोड में भी कई स्ट्रीट लाइटें खराब है. हालांकि यहां पिछले दिनों लाइटें लगायी गयी थी. यहीं हाल कोइरपुरवा, खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी, सिविल लाइन, मल्लाह टोली, मेन रोड समेत अन्य जगहों का भी है. जहां कई लाइटों को खराब होने के कारण शाम में अंधेरा हो जाता है. उल्लेखनीय है कि पटना नगर विकास एवं आवास विभाग से एग्रीमेंट करायी इएसएसएल कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगायी है. शहर में करीब 27 सौ से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. लेकिन, अधिकांश खराब भी हो गयी हैं. इस संबंध में नगर पर्षद के इओ मनीष कुमार ने खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को लेकर शीघ्र ही पहल करने की बात कहीं उन्होंने कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नये सिरे से टेंडर किया गया है. शीघ्र ही खराब जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है