दलसागर के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आये स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत
बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बक्सर. बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. यह हादसा रविवार की देर शाम हुआ. मृतक राजकुमार चौबे उर्फ राजू चौबे दलसागर गांव के निवासी थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों के मुताबिक राजकुमार चौबे स्कूटी से किसी जरूरी कार्य के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान अपने ही गांव के पास हाईवे पर तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसपर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे लुढ़क गए. तुरंत इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद लौटे थे गांव : ग्रामीणों के अनुसार मृतक गुजरात में नौकरी करते थे और हाल ही में रिटायर होकर गांव लौटे थे. गांव के पास हरिकिशुनपुर मोड़ पर उनका नया शोरूम के निर्माण का कार्य चल रहा है. घटना से पूर्व वे निर्माण कार्य की निगरानी के लिए ही घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
