तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार वृद्ध की मौत, एक युवक की हालत गंभीर
थाना क्षेत्र के जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार 65 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत हो गयी.
राजपुर. थाना क्षेत्र के जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार 65 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत हो गयी. जिसमें बाइक चालक विकास यादव की हालत गंभीर है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रसेन पंचायत के श्यामपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह एवं रोहतास जिला के भगतगंज गांव निवासी विकास यादव अपने रिश्तेदार के यहां अहियापुर गांव गये थे. जहां से रविवार की शाम श्राद्ध कर्म से वह दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर जलहरा की तरफ जा रहे थे. जैसे ही गांव से बाहर निकले तभी जलहरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. वही बाइक पर सवार दोनों लोग बेसुध होकर वहीं गिर पड़े. रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास गुजरने वालों ने यह घटना देखते ही चिल्लाना शुरू कर दिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर अहियापुर निवासी कई लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. गाड़ी चालक अपनी बोलेरो छोड़ वहां से भाग निकला. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस से इन दोनों को राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने श्यामपुर निवासी महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. जख्मी विकास यादव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. जहां से इलाज के बाद इन्हें घर भेज दिया गया है. अपर थाना अध्यक्ष शिवकुमार मंडल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से बोलेरो एवं बाइक को कागजी कार्रवाई के बाद थाने लाया गया हैं. जब्त बोलेरो के आधार पर चालक एवं गाड़ी की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
