नमन. विजय दिवस पर याद किये गये वीर कुंवर सिंह
Advertisement
वीर कुंवर सिंह से लें प्रेरणा : राणा
नमन. विजय दिवस पर याद किये गये वीर कुंवर सिंह बक्सर : प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन 1857 के विजय को 23 अप्रैल के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की. कार्यक्रम के तहत 1857 के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह […]
बक्सर : प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन 1857 के विजय को 23 अप्रैल के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की. कार्यक्रम के तहत 1857 के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की वीरता का गुणगान जीतना भी की जाये कम है. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की बीज 1857 में वीर कुंवर सिंह के नेतृत्व में पूरे भारत में पड़ गया था, जिसका फल 1947 में हमारे देश वासियों को मिला. राष्ट्र का गौरव ही हमारा गौरव है.
मौके पर विश्वनाथ राम, केदार तिवारी, रामकुमार सिंह, राजाराम पांडेय, जगदीश राम, चंदन राम, विनोद राय, सुनील सिंह, पुनीत सिंह, ज्ञानेश्वर आदि मौजूद थे. वहीं, वीर कुंवर सिंह चौक पर विजयोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने की. विजयोत्सव पर 160 दीये जलाये गये. अपने संबोधन में तारकेश्वर सिंह ने कहा कि जिस तरह 80 साल की उम्र में वीर कुंवर सिंह ने अपनी बहादूरी से देश के लिए लड़े और अपनी कुरबानी दी, वैसे ही हम सभी प्रण लें कि हम कहीं भी रहें पर देश की अखंडता, अमन एवं चैन के लिए लड़ेंगे. मौके पर रामकुमार सिंह, शेषनाथ पाठक, शिशिर चौबे, जनार्दन राय, विंध्याचल सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement