बक्सर : डुमरांव-टुड़ीगंज स्टेशन के बीच बुधवार की रात पंजाब मेल से एक महिला यात्री से हजारों रुपये की लूट अपराधियों ने कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ट्रेन से कूद कर फरार हो गये. इस घटना के बाद कुछ देर तक पंजाब मेल खड़ी रही. इसे लेकर महिला के पति द्वारा पटना जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार पंजाब मेल में एस-7 बर्थ पर शेफाली सिंह अपने पति अरुण सिंह के साथ यात्रा कर रही थीं. इसी दौरान महिला का बैग छीन कर अपराधी फरार हो गया,
जिसमें महिला के आभूषण और 10 हजार नकदी था. पीड़िता ने पटना जीआरपी को लिखित सूचना दी है. महिला यात्री के बयान पर एफआइआर दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र बक्सर जीआरपी को भेजा जायेगा. इस संबंध में रेल एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.