22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37 लाख रुपये से चालू होंगे नौ नलकूप

पहल. लघु जल संसाधन विभाग से मिली हरी झंडी, किसानों को मिलेगी राहत फसलों की सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर है.पुराने और जर्जर पड़े नलकूपों का जल्द ही दिन बहुरनेवाले हैं. पहले फेज में जिले के नौ नलकूपों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग से […]

पहल. लघु जल संसाधन विभाग से मिली हरी झंडी, किसानों को मिलेगी राहत

फसलों की सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर है.पुराने और जर्जर पड़े नलकूपों का जल्द ही दिन बहुरनेवाले हैं. पहले फेज में जिले के नौ नलकूपों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग से हरी झंडी मिल गयी है.अब सिंचाई के अभाव में किसानों के फसल बरबाद नहीं होगें.
बक्सर : बक्सर जिले में खराब पड़े नलकूपों का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसको लेकर लघु जल संसाधन विभाग ने स्वीकृति दे दी है. पहले फेज में जिले के नौ नलकूपों को ठीक किया जायेगा. इसके बाद दूसरे और तीसरे फेज में सभी नलकूपों को ठीक कर दिया जायेगा, ताकि किसानों को फसल की सिंचाई को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पुराने राजकीय नलकूपों को सिंचाई सीजन के पहले दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया है. जिले में 304 नलकूप हैं,
जिनमें महज डेढ़ सौ ही सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं. जबकि 154 नलकूप पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. ऐसे में नौ नलकूपों के जीर्णोद्धार से किसानों को कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी. पहले जिले में 200 नलकूप ही थे, जिसके बाद धीरे-धीरे सिंचाई को लेकर नलकूपों की संख्या बढ़ायी गयी, जो अब 304 के आसपास हो गयी है. ऐसे में लगभग हजारों हेक्टेयर की फसल सिंचाई के अभाव में बरबाद होने से बच जायेगी.
रबी-खरीफ फसल की सिंचाई में नहीं होगा पानी का संकट : नलकूपों के जीर्णोद्धार के बाद रबी और खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी. विभाग ने हरहाल में रबी फसल के पटवन तक जिले के नौ नलकूपों को पूर्ण रूप से ठीक करने का निर्देश दिया है.
सिंचाई विभाग के एसडीओ लक्ष्मी कुमार चौधरी ने बताया कि नलकूप योजना का डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नलकूपों के जीर्णोद्धार के बाद पटवन की समस्या कम हो जायेगी.
एक नलकूप पर खर्च होंगे चार लाख 10 हजार 680 रुपये : जिले में जर्जर और खराब पड़े नलकूपों को ठीक करने के लिए नौ नलकूपों को चिह्नित किया गया है. फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि किन जगहों के नलकूपों का जीर्णोद्धार होगा. चिह्नित करने का कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. लेकिन, सूत्रों की मानें तो पहले फेज में नहरी इलाकों को छोड़ कर जिन इलाकों में ट्यूबेल के भरोसे ही खेती की जाती है, उन्हीं नलकूपों पर कार्य कराया जायेगा. इसके लिए दियारा इलाके को चिह्नित किया जायेगा. प्रत्येक नलकूप को ठीक करने में चार लाख 10 हजार 680 रुपये की राशि खर्च की जायेगी. ऐसे में नौ नलकूपों को ठीक करना है. 36 लाख 96 हजार 116 रुपये की राशि खर्च की जायेगी.
नलकूपों की अद्यतन स्थिति
जिले में कुल नलकूपों की संख्या 304
पुराने नलकूपों की कुल संख्या-200
जिले में कार्यरत नलकूप-150
जिले में खराब पड़े नलकूपों की संख्या-154
इलेवन फेज के 92 नलकूप
आठ फेज के 48 नलकूप
पूरी तरह बेकार हो गये 46 नलकूप
तीन नलकूप एनएच में हुए बरबाद
सिंचाई संकट से मिलेगी राहत
बक्सर में बदहाल पड़ा सरकारी नलकूप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें