जागरूकता. डीएम ने कहा, सभी लोगों को निभानी होगी अहम भूमिका
Advertisement
तय कर लें, तो दो दिनों में बन जायेगा शौचालय
जागरूकता. डीएम ने कहा, सभी लोगों को निभानी होगी अहम भूमिका बक्सर/चौगाईं : स्थानीय प्रखंड परिसर में भारत स्वच्छ लोहिया अभियान के तहत एक पाठशाला का आयोजन प्रखंड कार्यालय पर रविवार को किया गया़ इस पाठशाला में खुले में शौच मुक्ति को लेकर डीएम रमण कुमार ने लोगों को जागरूक किया़ मंच का संचालन विकास […]
बक्सर/चौगाईं : स्थानीय प्रखंड परिसर में भारत स्वच्छ लोहिया अभियान के तहत एक पाठशाला का आयोजन प्रखंड कार्यालय पर रविवार को किया गया़ इस पाठशाला में खुले में शौच मुक्ति को लेकर डीएम रमण कुमार ने लोगों को जागरूक किया़ मंच का संचालन विकास मिश्रा ने किया़ डीएम रमण कुमार ने प्रखंड के लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाने को कहा़ उन्होंने जनप्रतिनिधि, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को भी शौचालय का निर्माण करने को कहा़ डीएम ने कहा कि अगर कर्मचारी खुद तय कर लें कि वह अपने घर व आसपास को स्वच्छ रखेंगे, तो पड़ोस के लोग भी स्वच्छता मिशन में शामिल हो जायेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों में दो दिनों के अंदर शौचालय बनवा सकते है़ं डीएम ने कहा कि अगर लोग प्रशासन की सहायता करेंगे, तो पूरा प्रखंड खुले में शौच मुक्त हो जायेगा़ इसके लिए सरकार भी कार्य कर रही है़ हरहाल में प्रखंड के लोगों के घरों में शौचालय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब प्रखंड के लोगों को खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए.
साथ ही लोगों को अपने आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने में सरकार की मदद करनी चाहिए, ताकि बहुत जल्द पूरे प्रखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाय. डीएम ने कहा कि स्वच्छता से ही हम आगे बढ़ेंगे और हमारा देश भी आगे बढ़ेगा़ वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि खुले में शौच मुक्त करने में प्रखंड के लोगों की अहम भूमिका निभानी होगी़ कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम ने सीटी बजा कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की़ डीएम ने खुद सीटी बाजा कर लोगों को कूड़ेदान में कूड़ा डालने की अपील की़ मौके पर डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी कमलापति सिंह, बीडीओ इंदुबाला सिंह, सीओ सत्येंद्र सिंह, जिला पार्षद अरविंद प्रताप सिंह, केसठ मुखिया धनंजय यादव, पूर्व प्रमुख अवनीश कुमार यादव मौजूद थे़
डीएम ने बीडीओ एवं संचालक को लगायी फटकार : भारत स्वच्छ लोहिया अभियान के तहत चल रहे पाठशाल में डीएम रमण कुमार ने बीडीओ इंदुबाला सिंह और मंच संचालक विकास कुमार राम को जम कर फटकार लगायी. मंच संचालक विकास मिश्र ने बिना सूची के नाम पर रामप्रताप सिंह को पाठशाला में बोलने का मौका दे दिया़ रामप्रताप सिंह ने स्वच्छता अभियान से हट कर राजनीतिक पर बोलने लगे़ राजनीतिक पर भाषण सुन कर डीएम ने रामप्रताप सिंह से माइक छीन कर बीडीओ इंदूबाला और मंच संचालक विकास मिश्रा को जम कर फटकार लगायी. डीएम ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है़ मंच पर केवल लोगों को स्वच्छता पर जागरूक करने के लिए बुलाया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement