नावानगर : सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर इकिल गांव के पास स्काॅर्पियो की चपेट में आने से एक मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी और इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मां की मौत हो गयी. जबकि बेटी अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इस घटना से गुस्साये लोगों ने एनएच 30 को करीब एक घंटे तक जाम कर हंगामा किया.
घटना की खबर मिलते ही पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की घोषणा की तब लोगों ने जाम को हटाया. जानकारी के अनुसार दगौली निवासी सिद्धनाथ साह की बेटी गुड़िया कुमारी अपनी बीमार मां पूनम देवी को इलाज करवाने साइकिल से सोनवर्षा आयी थी. दवा लेने के बाद आपस अपने गांव लौट रही थी. तभी तेज गति से आ रहे स्काॅर्पियो ने धक्का दे दिया, जिससे मां पूनम देवी और बेटी गुड़िया कुमारी घायल हो गयी. इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पूनम देवी की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने एनएच 30 को घटनास्थल के पास जाम कर मुआवजे की मांग की.
जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. लोग काफी परेशान हुए. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी सुधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को समझा- बुझा कर जाम को हटाया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.