23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे 14 और राशन के डब्बे खाली

पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थिति पर गुस्साये सहायक निदेशक बक्सर : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठ रहे सवालों की जांच में पटना से पहुंचे सहायक निदेशक ने बक्सर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में आपातकाल से लेकर अस्पताल के सारे वार्डों का निरीक्षण करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे, जहां किचेन में रखे […]

पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थिति पर गुस्साये सहायक निदेशक

बक्सर : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठ रहे सवालों की जांच में पटना से पहुंचे सहायक निदेशक ने बक्सर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में आपातकाल से लेकर अस्पताल के सारे वार्डों का निरीक्षण करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे, जहां किचेन में रखे सामानों को देखा एवं वहां पर रह रहे बच्चों के बारे में उनके परिजनों से जानकारी ली.
सहायक निदेशक पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था से नाखुश दिखे और डीपीसी को फटकार लगायी. निरीक्षण के क्रम में केयर की तहत ‘ए’ ग्रेड एवं महिला चिकित्सकों को प्रशिक्षित करनेवाले कर्मियों द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग की जानकारी ली. सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था पर बिफरे सहायक निदेशक प्रदीप कुमार झा ने डीपीसी को फटकार लगाते हुए कहा कि एक ही दिन में 14 बच्चे आ गये.
कहीं ये एक दिवसीय बच्चे हमें दिखाने के लिए तो नहीं हैं. साथ ही कहा कि इतने बच्चे हैं और राशन के नाम पर सभी डिब्बे खाली क्यों हैं. इस बात का स्पष्ट जवाब डीपीसी के पास नहीं था. सहायक निदेशक ने जिले में संचालित हो रहे पोषण पुनर्वास केंद्र की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. गौरतलब हो कि जो खेल जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र में होता है वह निराला है. यह तो केवल निरीक्षण में दिखावे के लिए था. पुन: कुछ ही समय में पोषण पुनर्वास केंद्र कुपोषित बच्चा विहीन हो जायेगा और कुपोषण के नाम पर कर्मियों का खेल शुरू हो जायेगा. इस संबंध में सहायक निदेशक प्रदीप कुमार झा ने बताया कि जो शिकायत चिकित्सकों के बारे में मिली थी उसकी जांच की गयी. साथ ही जिले में संचालित अस्पतालों की साफ-सफाई एवं दवा की उपलब्धता की जांच करनी थी, जो पूरा हुआ. आगे होनेवाली कारवाई की जानकारी शीघ्र विभागीय स्तर पर मिलेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें