19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान सामाजिक दायित्व : जिला जज

व्यवहार न्यायालय में रेडक्राॅस ने लगाया रक्तदान शिविर बक्सर : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला रेडक्राॅस ब्लड बैंक द्वारा शनिवार को लगाये गये रक्तदान शिविर में न्यायालय के कर्मचारी और अधिवक्ताओं ने लगभग 14 यूनिट रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में हिस्सा लिया. शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक […]

व्यवहार न्यायालय में रेडक्राॅस ने लगाया रक्तदान शिविर

बक्सर : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला रेडक्राॅस ब्लड बैंक द्वारा शनिवार को लगाये गये रक्तदान शिविर में न्यायालय के कर्मचारी और अधिवक्ताओं ने लगभग 14 यूनिट रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में हिस्सा लिया. शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार मल्लिक द्वारा किया गया. उन्होंने मौके पर कहा कि कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. यह हमारा सामाजिक दायित्व होने के साथ-साथ पीड़ित मानवता की सेवा का एक सशक्त माध्यम है.
इस शिविर में अमरेंद्र भरती, सुनील कुमार, डॉ पीसी प्रसाद, दीपक श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार सिंह, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, मनोज कुमार, रामाकांत राम, उमेश कुमार सिंह, सुदेश कुमार, मुख्तार आलम, अरविंद कुमार भगत, पी सी श्रीवास्तव आदि ने रक्तदान किया. इस शिविर में जिला रेडक्राॅस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शशांक शेखर, सचिव डॉ श्रवण तिवारी, प्रदेश के पदाधिकारी दिनेश जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, सत्यदेव प्रसाद, हनुमान अग्रवाल तथा लैब टेक्निशियन हरेंद्र कुमार, शशि भूषण, अजय प्रताप सिंह की टीम लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें