केसठ : प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति ने अपने अच्छे कार्यों की बदौलत जिले में 39 अंक लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जिलाधिकारी रमण कुमार के मूल्यांकन सह प्रशिक्षण में निर्धारित कार्यों के आधार पर उनका चयन किया गया है. बीडीओ की नियुक्ति केसठ में दूसरी है.
Advertisement
सरकारी निर्देशों का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता : स्मृति
केसठ : प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति ने अपने अच्छे कार्यों की बदौलत जिले में 39 अंक लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जिलाधिकारी रमण कुमार के मूल्यांकन सह प्रशिक्षण में निर्धारित कार्यों के आधार पर उनका चयन किया गया है. बीडीओ की नियुक्ति केसठ में दूसरी है. इससे पूर्व पहली नियुक्ति पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड […]
इससे पूर्व पहली नियुक्ति पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड में हुई थी. 2013 में आयोजित 53वीं से 55वीं बीपीएससी की परीक्षा में चयन के आधार पर हुआ था और इसके बाद नारी सशक्तिकरण के रूप में समाज में एक मिसाल के रूप में पहचान बनायी. विदित हो कि बीडीओ ने 12 मई, 2015 को केसठ में योगदान दिया.
एक वर्ष के दौरान विधानसभा और
अब पंचायत चुनाव संपन्न कराने जा रही हैं.
इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं और कार्यों का भी मूल्यांकन किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि सरकार के निर्देशों का पालन प्राथमिकता के आधार पर करती हूं और विभाग के द्वारा मिले निर्देशों को समय से पालन करती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement