ब्रह्मपुर : प्रखंड के उत्तरी व दक्षिणी दोनाें ही भागाें में जलस्तर के नीचे चले जाने से जल संकट की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड के 18 पंचायताें में नौ पंचायत दक्षिणी भाग में हैं, जो रेलवे स्टेशन के दक्षिण में पड़ता है एवं नौ पंचायत उत्तरी भाग में. इन सभी पंचायतों में अधिकतर पुराने सरकारी चापाकल हैं,
जो खराब हो चुके हैं. ग्रामीणों द्वारा जो चापाकल गाड़े गये थे, वही भी धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं. प्रखंड के अधिकतर लोगों को पीने के लिए पानी खरीदनी पड़ रही है. उत्तरी भाग के लोगों के जीवनदायनी के रूप में विख्यात धर्मावती नदी सूखने के कगार पर है.