बक्सर/केसठ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में बधार में 32 साल की महिला का शव पुलिस ने शनिवार की दोपहर बरामद किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है जबकि दोपहर बाद से कई गांवों के लोग शव को देखने आ चुके हैं. पुलिस ने बताया कि महिला के सिर में गोली मारी गयी है और शव देखने से लगता है कि शुक्रवार की रात ही किसी ने उसकी गोली मार कर हत्या की है.
पुलिस को दोपहर बाद पंडितपुर गांव के कुछ लोगों ने शव पड़े होने की जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. इस संबंध में क्षेत्र में चर्चा है कि महिला बीती रात शौच के लिए गयी होगी और अपराधी तत्व के लोगों ने उसे अपना निशाना बनाया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अथवा शव की पहचान के बाद ही शव के बारे में कोई खुलासा हो सकेगा.
केसठ प्रतिनिधि के अनुसार केसठ के दक्षिण मुहल्ला स्थित महादलित बस्ती के रामेश्वर मुसहर की आठ वर्षीया लड़की विगत चार दिनों लापता थी, जिसकी खोजबीन परिवार के लोग अपने सगे संबंधियों समेत अन्य परिचित लोगों से किया. परंतु कहीं पता नहीं चल सका. शनिवार को शाम गांव के ही दक्षिण बधार में एक खेत में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. खेत में 8 वर्षीय लड़की सोनमा को अज्ञात लोगों ने गाड़ दिया था.
जिसे शनिवार को कुत्ते ने मिट्टी निकाल कर शव को नोचना शुरू किया तब तक ग्रामीण पहुंच गये. इसकी सूचना गांव में दी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. उसमें राम ईश्वर मुसहर भी पहुंचा जो अपनी लड़की के कपड़े और कुत्ते के द्वारा मिट्टी खोद कर केवल बांह देख कर ही पहचान लिया और दहाड़ मार कर रोने लगा.इस संबंध में पुलिस ने जाकर मामले की जांच की और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया.