Advertisement
वित्तीय साक्षरता शिविर में दी गयी योजनाओं की जानकारी
बक्सर : कुकुढ़ा पंचायत भवन में अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के तत्वावधान में वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन नाबार्ड एवं पीएनबी शताब्दी ग्रामीण विकास ट्रस्ट के माध्यम से शुक्रवार को आयोजित किया गया,जिसमें ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में सुरेंद्र राय, एफएलसी बक्सर ने ग्रामीणों को […]
बक्सर : कुकुढ़ा पंचायत भवन में अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के तत्वावधान में वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन नाबार्ड एवं पीएनबी शताब्दी ग्रामीण विकास ट्रस्ट के माध्यम से शुक्रवार को आयोजित किया गया,जिसमें ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
शिविर में सुरेंद्र राय, एफएलसी बक्सर ने ग्रामीणों को जमा योजनाएं, ऋण योजनाएं, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. शिविर में इटाढ़ी के कुकुढ़ा पंचायत के साक्षर और निरक्षर दोनों तरह के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. साथ ही छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही.
अग्रणी बैंक के प्रबंधक जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि इससे पहले चौसा के सिकरौल में 11 फरवरी को ऐसा ही शिविर लगाया गया था.वसंत पंचमी को देखते हुए 16 फरवरी को फिर नावानगर में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया जायेगा, जिससे लोग बैंक की योजनाओं का लाभ उठा सकें और लोगों में बचत की प्रवृत्ति भी विकसित हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement