डुमरांव़ : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ व्रतियों के घर छठ मइया के गीत गूंजने लगे है़ं इस बार छठ महापर्व पर पहली बार छठ व्रती जंगलीनाथ मंदिर परिसर स्थित तालाब में भगवान भास्कर को अर्घ देने की तैयारी शुरू कर दिये हैं. घाट का सौंदर्यीकरण होने के बाद मंदिर सहित आसपास के काॅलोनी में बसे छठव्रती इस तालाब के प्रति ज्यादा मोहित हैं.
मंदिर के समीप बसे टेक्सटाइल्स कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, चाणक्यपुरी काॅलोनी, बड़ा बाग सहित आसपास के इलाके के लोग इस महापर्व पर मंदिर परिसर में पहुंच घाटों को राेशन करेंगें. हालांकि इस तैयारी को लेकर कॉलोनी में बसे युवकों ने एक कमेटी गठित कर रोशनी व साज सजावट को लेेकर अपनी रणनीति तय की है़
छठ व्रती विमला देवी, महेश शर्मा, राधा व कलावती ने बताया कि अन्य छठ घाटाें पर बढ़ती जनसंख्या व भीड़ भाड़ को लेकर मंदिर का घाट काफी सुंदर है़ यहीं, पर छठ मइया का श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की जायेगी.वहीं, डॉ एसके सैनी, विनोद कुमार आदि ने बताया कि यह घाट काॅलोनियों से काफी नजदीक है़
छठ व्रतियों के आने-जाने में काफी राहत मिलेगी. जबकि शहर के घाटों पर बैठने को लेकर काफी तंगी बनी रहती है़ ऐसी स्थिति में कॉलोनी के लोग महापर्व में रोशनी सफाई व सुरक्षा की जिम्मेवारी मुस्तैदी के साथ संभाल रहे हैं. इस घाट पर पहली बार छठ मइया की पूजा-अर्चना व्रती शांतिपूर्ण माहौल में करेंगे.