बक्सर, कोर्ट : इटाढ़ी थाना के कुकुड़ी निवासी सुमेश चौधरी पिता स्व.शिवमुनि चौधरी ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सर्मपण कर दिया. गौरतलब हो कि इटाढ़ी थाना में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कांड संख्या 92/2015 दर्ज था.
बताते चलें कि सरकार द्वारा मिलरों के खिलाफ गबन के मामले को लेकर ताबड़तोड़ किये गये कार्रवाई में मेसर्स मां जवरही राइस मिल के विरुद्ध जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्त के ऊपर 2120.515 क्विंटल धान बकाया था, जिसे अभियुक्त द्वारा वापस नहीं लौटाया गया था.
उक्त धान की कीमत 45 लाख 92 हजार 102 रुपये बतायी जाती है. बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद मिलर द्वारा न ही राशि वापस की गयी और न ही धान वापस किया गया. इसको लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 406, 403, 420, 421, 424 तथा 409 दर्ज किया गया था. पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद अभियुक्त ने न्यायालय में सर्मपण कर दिया.