8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउट साइड गेट से उतरना पड़ सकता है महंगा

बक्सर. ट्रेनों में चोरी व डकैती की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के ठहराव के दौरान ट्रेन के आउट साइड गेट को बंद करने का आदेश दिया है. इस निर्देश के आलोक में जीआरपी के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया जा […]

बक्सर. ट्रेनों में चोरी व डकैती की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के ठहराव के दौरान ट्रेन के आउट साइड गेट को बंद करने का आदेश दिया है. इस निर्देश के आलोक में जीआरपी के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, बक्सर में ट्रेनों के ठहराव के अनुपात में स्कॉर्टपार्टी की संख्या कम है. इसके कारण अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने में रेल प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है. रेल पुलिस का मानना है कि इस अभियान के कारण रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदातों में कमी आयी है.भारत की कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा सफर करने के लिए रेलवे पर निर्भर है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी रेलवे प्रशासन के लिए चुनौती बना रहता है. रेलवे प्रशासन के आलाधिकारियों ने सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के समय ट्रेन के आउट साइड गेट को बंद रखने का आदेश दिया है, ताकि ट्रेनों में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके. इस अभियान में सभी स्कॉर्ट पार्टी को 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है.इस अभियान से ट्रेनों में होने वाली कई आपराधिक गतिविधियों पर रोक लग सकती है. ट्रेनों के आउट साइड गेट खुला रहने का फायदा चोर-उचक्के उठाते हैं. ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी कर चोर प्लेटफॉर्म की ओर नहीं जाकर ट्रेन के आउट साइड में उतर कर आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसे में आउट साइड गेट बंद रहने पर चोरों को प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मी या यात्रियों द्वारा पकड़े जाने की संभावना शत प्रतिशत रहेगी. साथ ही बिना टिकट यात्र कर रहे यात्रियों को भी आसानी से पकड़ा जा सकता है. अक्सर बिना टिकट यात्र कर रहे यात्री स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के दौरान आउट साइड गेट से उतर कर रफ्फू चक्कर हो जाते हैं. इस अभियान के माध्यम से कई आपराधिक गतिविधिओं को रोका जा सकता है.रेलवे थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत यात्रियों को काफी फायदा पहुंच रहा है. लेकिन बक्सर स्टेशन पर ट्रेनों का कुल ठहराव लगभग 82 है. ऐसे में महज 4 कर्मियों द्वारा इस पूरे अभियान को सुचारू रूप से चलाने में थोड़ी मुश्किल हो रही है. रात्रि समय इस अभियान को खासतौर पर सक्रिय कर दिया जाता है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने ट्रेनों में यात्र के दौरान यात्रियों को हमेशा सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अनावश्यक बातें न करें. सफर के दौरान सामान को सुरक्षित स्थान व अपने नजर के सामने रखें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक हो, तो तुरंत स्कॉर्ट पार्टी को सूचना दें. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन जब खड़ी हो, तो अपने सामान को एक बार चेक कर लें, ताकि चोरी होने की स्थिति में चोर को तत्काल पकड़ने का प्रयास किया जा सके.यात्री अमरेश कुमार, सुनील श्रीवास्तव, लाल मोहन शर्मा आदि ने बताया कि इस अभियान के तहत यात्रियों को कई तरह का फायदा पहुंच रहा है. ट्रेनों के आउट साइड गेट बंद रहने से ट्रेन के अंदर का माहौल सुरक्षित रहता है. साथ ही स्कॉर्ट के इस अभियान से चोरी की वारदात में कमी आयी है. यात्रियों ने रात्रि समय स्कॉर्ट पार्टी की ट्रेनों में मौजूदगी के लिए थानाध्यक्ष से मांग की है.जीआरपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी कर्मी कार्रवाई में लगे हुए हैं. चोरी करने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने में अभियान काफी मददगार साबित हो रहा है. आउट साइड गेट से उतरने पर संदिग्ध के आधार पर गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें