8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दो बूंद दवा पर एक बच्चे का है हक : सीएस

बक्सर/केसठ : बक्सर में रविवार को पोलियोरोधी कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सजर्न डॉ राम नारायण राम द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर की गयी. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में बनायी गयी कार्य योजना के संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एएन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता […]

बक्सर/केसठ : बक्सर में रविवार को पोलियोरोधी कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सजर्न डॉ राम नारायण राम द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर की गयी.
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में बनायी गयी कार्य योजना के संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एएन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए हाउस-टू-हाउस 602 टीम, ट्रांजिट 140 टीम, मोबाइल 314 टीम, दवाओं की समय पर व्यवधान रहित उपलब्धता के लिए 42 सब डिपो बनाये गये हैं.
कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग के लिए 228 सुपरवाइजर लगाये गये हैं, जिससे कि जिले कुल लक्षित दो लाख 63 हजार घरों एवं दो लाख 83 हजार लक्षित बच्चों तक दवा की दो बूंद पहुंचा कर भविष्य के होनहारों को पोलियो से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है. सीएस ने कहा कि हर दो बूंद दवा पर एक बच्चे का हक है.
कार्यक्रम के दौरान एसएमओ डॉ राजेंद्र कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ भूपेंद्र नाथ, डॉ राजेश कुमार सिंह, यूनिसेफ से शगुफ्ता जमील, डीपीएम धनंजय शर्मा, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, बड़ा बाबू रंजीत राय आदि शामिल थे.
वहीं, केसठ प्रतिनिधि के अनुसार सिविल सजर्न राम नारायण राम ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ पहुंच कर पल्स पोलियो अभियान की जानकारी ली. इसके अलावे अस्पताल में कर्मचारियों की कमी एवं दवा के अभाव संबंधित जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला चौधरी से ली. दौरे के दौरान सीएस 20 मिनट तक अस्पताल में ठहरे. अस्पताल के स्वच्छता को देख सीएस संतुष्ट दिखे. वहीं, दवा के अभाव को लेकर जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें