9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किलोमीटर की दूरी तय हो रही एक घंटे में

डुमरांव : दो प्रखंडों के ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनानेवाली केसठ-सोनवर्षा सड़क इन दिनों जजर्र स्थिति में आ गयी है. इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं, जिसके कारण इस सड़क पर राहगीर व वाहन चालक चलने से कतराते हैं. सड़क की दूरी को पांच किलोमीटर तय करने में राहगीरों को करीब एक […]

डुमरांव : दो प्रखंडों के ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनानेवाली केसठ-सोनवर्षा सड़क इन दिनों जजर्र स्थिति में आ गयी है. इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं, जिसके कारण इस सड़क पर राहगीर व वाहन चालक चलने से कतराते हैं. सड़क की दूरी को पांच किलोमीटर तय करने में राहगीरों को करीब एक घंटे का समय लगता है. सड़क के बनने के बाद ग्रामीण व आसपास के क्षेत्र के लोगों को अपने इलाके से पटना व बनारस जाने में काफी सहूलियत होती है.
वर्ष 2006 में बनी थी सड़क : इस सड़क का कायाकल्प वर्ष 2006 में हुआ था. धेनुआडीह से नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा एनएच 30 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कराया गया था. सड़क के बनने से दोनों प्रखंडों के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी थी.
घुटने भर होता है जलजमाव : बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण घुटने भर जलजमाव को पार कर यात्र करते हैं. सबसे अधिक स्थिति तब बिगड़ जाती है, जब दर्जन भर गांव के मरीजों को बीमारी की हालत में आरा व पटना के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है.
दो प्रखंडों के लोग परेशान : इस सड़क के किनारे बसे दो प्रखंडों के दर्जनों गांव केसठ, धेनुआडीह, डिहरा, राजापुर, कतिकनार, महादेवगंज, दसियांव, शिवपुर सहित अन्य गांवों के लोग परेशान हैं.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
जिला पार्षद अरविंद सिंह उर्फ गामा पहलवान ने बताया कि इस सड़क की मरम्मती दो बार हो चुकी है, लेकिन सड़क की हालत को देखते हुए पुन: मरम्मती कराने को लेकर विभाग को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें