23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत 26 पर प्राथमिकी

राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में शनिवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर कुल 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल चार लोगों को […]

राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में शनिवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर कुल 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जेल जानेवालों में श्यामनारायण साह, बाल कुंवर सिंह, अभय कुमार सिंह और अमरेश कुमार सिंह का नाम शामिल है. जबकि प्रथम पक्ष की ओर से शिवशंकर साह द्वारा कुल 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें राकेश सिंह, मुकेश सिंह,कृपाल सिंह, बालकुंवर सिंह, मुसाफिर सिंह,जयनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह,विजेंद्र सिंह,अभय सिंह, गुपूत सिंह, शिव दयाल सिंह, धर्मेद्र सिंह, हृदय नारायण सिंह, अमरेश कुमार सिंह, मकसूदन सिंह शामिल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के द्वारा मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद, शिवशंकर साह, उपेंद्र पासवान, गुपुत कमकर, श्याम नारायण साह, शिवचंद्र साह, तारिक पासवान, विनायक चौबे, हरेकृष्ण पासवान, सुरेश साह, भुलन पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, हेंठुआ मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि घटना के दिन राजपुर प्रखंड मुखिया स्थित एक विद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित थे, जो साजिश के तहत राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए हमें फंसाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें