बक्सर (सदर) : इटाढ़ी प्राथमिक विद्यालय सरस्ती विद्यालय में शुक्रवार को जिला मध्याह्न् भोजन अनुश्रवण समिति के सदस्य संतोष भारती ने जांच की. जांच में यह मामला सामने आया कि चावल के अभाव में विद्यालय में मध्याहन भोजन नहीं बन रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ इटाढ़ी गांव के चरवाहा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय को बंद पाया गया. इस विद्यालय पर शिक्षक और न ही विद्यार्थी मिले. इस संबंध में श्री भारती ने बताया कि मध्याहन भोजन और चरवाहा विद्यालय के बंद होने से संबंधित प्रतिवेदन अधिकारियों को सौंपा जाएगा.