Buxar News: पैसा दोगुना करने के चक्कर में गंवा दिये 19 हजार

साइबर ठगी से बचने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सतर्क कराए जाने के बावजूद लोग ठगों के झांसा में आ ही जा रहे हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 11, 2025 9:03 PM

बक्सर

. साइबर ठगी से बचने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सतर्क कराए जाने के बावजूद लोग ठगों के झांसा में आ ही जा रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला शहर के आदर्श नगर के रहने वाले वीरेश कुमार सिंह का है. मोबाइल पर कॉल आने के बाद वे दोगुना पैसा के चक्कर में फंस गए तथा 18,900 रुपये अपने बैंक खाता से गंवा दिए. इसका अहसास होने के बाद उनके द्वारा साइबर थाना में शिकायत की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है