8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर के छात्रों को मिलेगा कैरियर गाइडेंस

बक्सर : मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सरकार अब कैरियर सलाह देगी. जिससे छात्र-छात्राएं अपना कैरियर मैट्रिक एवं इंटर के समय अध्ययन काल में ही निर्धारित कर सकेंगे. इसके साथ ही वे 460 प्रकार के कैरियर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अब छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति चिंतित होने की आवश्यकता नहीं […]

बक्सर : मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सरकार अब कैरियर सलाह देगी. जिससे छात्र-छात्राएं अपना कैरियर मैट्रिक एवं इंटर के समय अध्ययन काल में ही निर्धारित कर सकेंगे. इसके साथ ही वे 460 प्रकार के कैरियर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अब छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.

उन्हें कैरियर से संबंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकल्पों की जानकारी पोर्टल पर ही मिल जायेगी. पोर्टल की जानकारी को लेकर जिले के शिक्षकों को एमपी उच्च विद्यालय में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण दो शिफ्टों में दिया गया.
प्रथम शिफ्ट में डुमरांव अनुमंडल के 65 विद्यालय के एक-एक शिक्षकों एवं दूसरे शिफ्ट में बक्सर अनुमंडल के 52 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ एसएसए राजेंद्र प्रसाद चौधरी के किया . जिससे पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली जानकारियों को वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दे सकें.
कार्यक्रम यनिसेफ एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के संयुक्त इस पोर्टल को विकसित किया गया है. इसके जरिए छात्र छात्राओं को विभिन्न कैरियर संबंधित 460 तरह के कैरियर, समय 1049 से अधिक प्रवेश परीक्षा, 955 प्रकार की छात्रवृत्ति, देश में मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी 4600 कालेजों में नामांकन आदि की जानकारी बिहार कैरियर पोर्टल से प्राप्त होगी.
मास्टर ट्रेनर पुलियां हाइस्कूल के धीरज कुमार एवं राज हाइस्कूल के अभय पांडेय ने बताया कि संबंधित कोर्स में कितना खर्च होगा, कोर्स करने के बाद कौन-कौन से रोजगार के अवसर मिलेंगे, अवसर कहां प्राप्त होंगे, कितनी सैलरी मिलेगी तथा उस क्षेत्र में संभावनाएं क्या होंगी. कार्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षण मोहम्मद शाहनवाज अख्तर, डॉ प्रभात, वशिष्ठ नारायण, विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.
पोर्टल से जुड़ेंगे राज्य भर के छात्र-छात्राएं : कैरियर गाइडेंस पोर्टल के माध्यम से 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को जोड़ा जा रहा है. जिससे उनको कैरियर के शुरूआत में ही संबंधित क्षेत्रों में कैरियर बनाने की विशेष जानकारी मिल जायेगी. मैट्रिक और इंटर का रजिस्ट्रेशन नंबर ही छात्रों का लॉगिन आइडी रहेगा. इसके साथ ही छह डिजिट का कॉमन कोड रहेगा जो सबों के लिए एक ही होगा. इस पोर्टल का इस्तेमाल केवल अध्ययनरत विद्यार्थी ही कर सकेंगे.
क्या है कैरियर गाइडेंस पोर्टल प्रोजेक्ट
कक्षा 9वीं से 12वीं के सभी बच्चों को कैरियर गाइडेंस पोर्टल के माध्यम से रोजगार संबंधित जानकारी दी जायेगी. जिससे 12वीं तक के छात्रों को हर प्रकार की विषय वस्तु एवं कैरियर की जानकारी प्राप्त होगी. 460 से अधिक कैरियर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसमें युवाओं को रोजगार के साथ ही वेतन, रोजगार के अवसर संबंधित जानकारी मिलेगी. 6 हजार 400 से अधिक कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 1 हजार 49 प्रवेश परीक्षा व वोकेशनल कोर्सेस, 955 से अधिक छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त होगी.
बक्सर : मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सरकार अब कैरियर सलाह देगी. जिससे छात्र-छात्राएं अपना कैरियर मैट्रिक एवं इंटर के समय अध्ययन काल में ही निर्धारित कर सकेंगे. इसके साथ ही वे 460 प्रकार के कैरियर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अब छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें कैरियर से संबंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकल्पों की जानकारी पोर्टल पर ही मिल जायेगी. पोर्टल की जानकारी को लेकर जिले के शिक्षकों को एमपी उच्च विद्यालय में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण दो शिफ्टों में दिया गया.
प्रथम शिफ्ट में डुमरांव अनुमंडल के 65 विद्यालय के एक-एक शिक्षकों एवं दूसरे शिफ्ट में बक्सर अनुमंडल के 52 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ एसएसए राजेंद्र प्रसाद चौधरी के किया . जिससे पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली जानकारियों को वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दे सकें.
कार्यक्रम यनिसेफ एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के संयुक्त इस पोर्टल को विकसित किया गया है. इसके जरिए छात्र छात्राओं को विभिन्न कैरियर संबंधित 460 तरह के कैरियर, समय 1049 से अधिक प्रवेश परीक्षा, 955 प्रकार की छात्रवृत्ति, देश में मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी 4600 कालेजों में नामांकन आदि की जानकारी बिहार कैरियर पोर्टल से प्राप्त होगी.
मास्टर ट्रेनर पुलियां हाइस्कूल के धीरज कुमार एवं राज हाइस्कूल के अभय पांडेय ने बताया कि संबंधित कोर्स में कितना खर्च होगा, कोर्स करने के बाद कौन-कौन से रोजगार के अवसर मिलेंगे, अवसर कहां प्राप्त होंगे, कितनी सैलरी मिलेगी तथा उस क्षेत्र में संभावनाएं क्या होंगी. कार्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षण मोहम्मद शाहनवाज अख्तर, डॉ प्रभात, वशिष्ठ नारायण, विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.
पोर्टल से जुड़ेंगे राज्य भर के छात्र-छात्राएं
कैरियर गाइडेंस पोर्टल के माध्यम से 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को जोड़ा जा रहा है. जिससे उनको कैरियर के शुरूआत में ही संबंधित क्षेत्रों में कैरियर बनाने की विशेष जानकारी मिल जायेगी. मैट्रिक और इंटर का रजिस्ट्रेशन नंबर ही छात्रों का लॉगिन आइडी रहेगा. इसके साथ ही छह डिजिट का कॉमन कोड रहेगा जो सबों के लिए एक ही होगा. इस पोर्टल का इस्तेमाल केवल अध्ययनरत विद्यार्थी ही कर सकेंगे.
क्या है कैरियर गाइडेंस पोर्टल प्रोजेक्ट
कक्षा 9वीं से 12वीं के सभी बच्चों को कैरियर गाइडेंस पोर्टल के माध्यम से रोजगार संबंधित जानकारी दी जायेगी. जिससे 12वीं तक के छात्रों को हर प्रकार की विषय वस्तु एवं कैरियर की जानकारी प्राप्त होगी. 460 से अधिक कैरियर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसमें युवाओं को रोजगार के साथ ही वेतन, रोजगार के अवसर संबंधित जानकारी मिलेगी. 6 हजार 400 से अधिक कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 1 हजार 49 प्रवेश परीक्षा व वोकेशनल कोर्सेस, 955 से अधिक छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें