19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या से नाराज वकीलों ने कोर्ट में नहीं किया कामकाज

बक्सर कोर्ट : अधिवक्ता चितरंजन सिंह हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को भी न्यायालय में नो वर्क रहा. दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहे. गौरतलब है कि अधिवक्ता चितरंजन सिंह की हत्या बुधवार की देर शाम उस वक्त कर दी गयी थी, जब वह न्यायालय से निकल कर अपने घर जा रहे थे. […]

बक्सर कोर्ट : अधिवक्ता चितरंजन सिंह हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को भी न्यायालय में नो वर्क रहा. दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहे. गौरतलब है कि अधिवक्ता चितरंजन सिंह की हत्या बुधवार की देर शाम उस वक्त कर दी गयी थी, जब वह न्यायालय से निकल कर अपने घर जा रहे थे. इसको लेकर गुरुवार से ही अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं .अधिवक्ताओं द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

अधिवक्ता इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक सभी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा. न्यायालय परिसर में शुक्रवार को भी दूर-दराज से न्यायायिक कार्यों को लेकर पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हालांकि अधिवक्ताओं द्वारा कोई प्रदर्शन नहीं किया गया लेकिन न्यायालय परिसर में उपस्थिति के बावजूद भी वह न्यायिक कार्यों से अपने को अलग किये रहे . दूसरी तरफ जानकारी के अभाव में लोगों का आना-जाना बना रहा तथा लोग तारीख लेने के बाद वापस लौटते रहे . इस संबंध में संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि सोमवार को अगली कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जायेगा.
घटना के विरोध में जारी रहेगा विरोध
बक्सर कोर्ट. अधिवक्ता चितरंजन सिंह की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध लंबा चल सकता है. बताते चलें कि अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड में अधिवक्ताओं ने लगभग 20 दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था. जिसके चलते पूरी न्यायिक व्यवस्था चरमरा गयी थी. वकील हत्याकांड को लेकर विभिन्न अधिवक्ताओं से प्रतिक्रिया ली गयी. जिसका अंश प्रस्तुत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें